Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Azam Khan Relief all cases in Dungarpur will be heard together out of 11 six cases have been settled so far

आजम खां को राहत, डूंगरपुर मामले में सभी मामलों की सुनवाई एक साथ होगी, 11 में से अभी निबटे हैं छह केस

शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकरण के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां को डूंगरपुर प्रकरण में भी राहत मिल गई है। अदालत ने गंज कोतवाली के इस चर्चित मामले की फाइलें क्लब करने के आदेश दिए हैं।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 12 Sep 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on

शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकरण के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां को डूंगरपुर प्रकरण में भी राहत मिल गई है। अदालत ने गंज कोतवाली के इस चर्चित मामले की फाइलें क्लब करने के आदेश दिए हैं। अब ये सारे मुकदमें एक साथ सुने जाएंगे। सपा सरकार में गंज कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर में घरों को खाली कराया गया था। करीब तीन साल बाद 2019 में पीड़ितों ने अलग-अलग 11 मुकदमें दर्ज कराए थे, जिसमें आरोप लगाया था कि सपा सरकार में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खां के इशारे पर उनके समर्थकों, ठेकेदार, तत्कालीन सीओ सिटी, पालिकाध्यक्ष आदि ने जबरन घरों में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। 

आरोप लगाया था कि लूटपाट के बाद जबरन घरों को खाली कराया गया था। इन प्रकरणों के मुकदमें एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रहे हैं। इन पांच पत्रावलियों को क्लब करने के लिए आजम खां के अधिवक्ता की ओर से प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। जिस पर कोर्ट ने पांचों केस एग्जाई करने के आदेश दिए हैं।

इन पांच मुकदमों को किया क्लब

कोर्ट ने मुकदमा अपराध संख्या 512/19, 513/19, 533/19, 536/19 और 538/19 की पत्रावली एग्जाई करने के आदेश दिए गए हैं। एडीजीसी क्रिमिनल सीमा सिंह राणा के अनुसार सपा नेता आजम खां से जुड़े गंज कोतवाली क्षेत्र के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में 11 मुकदमें दर्ज हुए थे, जिनमें से छह मुकदमें निस्तारित हो चुके हैं, शेष पांच मुकदमों की पत्रावली एग्जाई करने के आदेश दिए गए हैं।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें