शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर पेट्रोल लेकर घुसा युवक
Ayodhya News - गोसाईगंज में एक युवक ने शराब की दुकान को बंद कराने की मांग करते हुए बोतल में पेट्रोल भरकर दुकान के अंदर घुस गया और आत्मदाह की धमकी दी। पुलिस और अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उसे बाहर निकाला। परिवार ने...

गोसाईगंज, संवाददाता। शराब की दुकान को बंद कराने की मांग पर अड़ा युवक बोतल में पेट्रोल भर कर दुकान के अंदर घुस गया और आत्मदाह की धमकी देते हुए दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। फौरन ही मामले की सूचना दुकान मालिक और स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाख प्रयास किया परंतु युवक बाहर नहीं निकला। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर उपजिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी सदर भी मौके पर पहुंच गए। दुकान के सामने भारी भीड़ इकट्ठा हो गई हालांकि पुलिस और कुछ अधिकारियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए युवक को समझा बुझा कर किसी तरह बाहर निकाला। परिवार वालों ने बताया युवक मानसिक रुप से परेशान है जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर बाद गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महबूबगंज बाजार के ठीक पहले भिटौरा गांव के पास सरकारी अंग्रेजी शराब और बीयर की कंपोजिट दुकान नए सत्र में आज खुली थी। इसी बीच अल्पी का पूरा गांव निवासी युवक विकास पुत्र रमापति शराब की दुकान वहां से हटाने की मांग करते हुए बोतल में पेट्रोल भरकर शराब की दुकान में घुस गया और आत्मदाह की धमकी देते हुए दरवाजा बंद कर लियाम मौके पर पहुंची पुलिस के लाखों प्रयास के बाद भी वह बाहर नहीं निकला जिसके बाद पहुंचे एसडीएम सदर विकास दुबे और सीओ सदर के घंटों तक मान मनौवल कर युवक शराब की दुकान से निकाला। इसके पहले शराब की दुकान हटवाने के लिए युवक ने डीएम को पत्र भी लिखा था। उप जिलाधिकारी सदर विकास दुबे ने बताया कि युवक की परिवारजनों का कहना था कि वह मानसिक रुप से परेशान है जिसके चलते उसे समझा बुझा कर छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।