Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsYouth Festival Competitions Held in Sohawal with Students Showcasing Science Projects

ब्लाक मुख्यालय पर युवा महोत्सव का हुआ आयोजन

Ayodhya News - सोहावल में विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो दर्जन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में केएलएस एकेडमी के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 22 Feb 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
ब्लाक मुख्यालय पर युवा महोत्सव का हुआ आयोजन

सोहावल संवाददाता। ब्लाक सोहावल मुख्यालय पर आयोजित विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं में करीब दो दर्जन स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत प्रथम स्थान पर केएलएस एकेडमी कुंदुरखाखुर्द बरियार वीर मंदिर ड्योढ़ी बाजार के छात्र रहे। इस दौरान हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट, विंडमिल पावर प्लांट, सोलर सिस्टम, चंद्रयान तीन, ग्लोबल वार्मिंग, वाटर साइकिल, जैसे लाइव प्रोजेक्ट को बच्चों ने प्रदर्शित किया व पुरस्कार जीता। प्रदर्शनी का अवलोकन सीडीओ केके सिंह ने किया। विजयी प्रतिभागियों को खंड विकास अधिकारी सोहावल अनुपम कुमार वर्मा द्वारा पुरस्कार दिया गया। इंजीनियर अनिल कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी मनोज तिवारी, खंड शिक्षाधिकारी रविता राव, शिक्षक नेता ज्ञान स्वरूप सिंह, समीर सिंह, सुषमा, ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश सिंह, पंकज मिश्रा, कुलदीप तिवारी, गुंजन पांडेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें