तीन लोगों ने युवक को पीटकर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज
Ayodhya News - भदरसा के अबनपुर सरोहा गांव में एक युवक को तीन लोगों ने रास्ते में मारा-पीटा। युवक शिवकरन पेंटिंग का काम करने जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और घायल युवक को मेडिकल के लिए...
भदरसा, संवाददाता। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अबनपुर सरोहा गांव के मुजरे बनके गांव में पेंटिंग कार्य करने-जाते समय एक युवक को तीन लोगों ने रास्ते में मिलकर मारा-पीटा जिससे युवक को चोटें आईं। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर चोटिल युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया। अबनपुर सरोहा गांव के मजरे बनके गांव निवासी शिवकरन पुत्र राम निहोर पेंटिंग का कार्य करते हैं, जो शहर जा रहे थे। रास्ते में उन्हीं के गांव के प्रिंस पुत्र खद्दर और प्रिंस के मौसी का लड़का सहित तीन लोग मिले और रास्ते में मारने पीटने लगे। हल्ला मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो तीनो लोग भाग गए। चोटिल शिवकरन थाने पर पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि शिवकरन की तहरीर पर प्रिंस पुत्र खद्दर ,प्रिंस के मौसी का लड़का और लवकुश के विरुद्ध मारपीट जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चोटिल युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।