बाजार में युवक की पिटाई के मामले में रिपोर्ट दर्ज
सोहावल संवाददाता के अनुसार, रौनाही थाना क्षेत्र के संजयगंज बाजार में 15 नवम्बर को युवक अर्जुन की पिटाई का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी करन सिंह ने दुकान पर काम में देरी के कारण मारपीट की। अर्जुन को...
सोहावल संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र के संजयगंज बाजार में 15 नवम्बर को युवक की पिटाई के मामले में थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में थाना क्षेत्र के मंजनावा मजरे कूड़ौली निवासी अर्जुन ने तहरीर दिया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। अर्जुन ने अपनी तहरीर में कहा है कि बीते 15 नवम्बर की शाम को उसके ग्राम सभा निवासी करन सिंह दुकान पर हवा भराने के लिए आए। दूसरे काम में लगा होने के कारण कुछ समय मांगने की वजह से उसने मारपीट शुरु कर दी। पंप की पाइप कसकर गला दबाने की कोशिश किया। जिसमें उसे काफी चोट लगी। हालत गम्भीर देखकर जिला अस्पताल से डाक्टरों ने उसे लखनऊ रिफर कर दिया। 22 नवम्बर को तबियत ठीक होने पर सीओ सदर से मिलकर कार्रवाई की मांग किया। क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट में दलित उत्पीड़न एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । उन्होंने बताया कि अभियुक्त के ऊपर रौनाही थाने में इसके पहले भी आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी चल रही है। गिरफ्तारी न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।