Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsYogi Adityanath to Address Public Meeting in Milkipur on January 8 Amid By-Election Preparations

योगी के जनसभा स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Ayodhya News - यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 जनवरी को मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह उपचुनाव के लिए उनका दूसरा कार्यक्रम होगा। अधिकारियों ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 7 Jan 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on

अयोध्या,संवाददाता। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ जनवरी को मिल्कीपुर विधानसभा में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगें। विधानसभा के हैरिग्टनगंज बाजार स्थित कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण करके तैयारियों की समीक्षा किया। उपचुनाव को लेकर मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री का चार दिन में यह दूसरा कार्यक्रम में होगा। शनिवार को विधानसभा के नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय आडोटोरियम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक किया था। इस हफ्ते दो बार सीएम अयोध्या आएंगे। 11 जनवरी को भी श्रीरामजन्मभूमि में बने भव्य राममंदिर में आयोजित हो रहे प्रतिष्ठा द्वादशी कायक्रम में सीएम योगी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। विधानसभा मिल्कीपुर के उपचुनाव को लेकर हैरिग्टनगंज बाजार स्थित एक मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी। जनसभा स्थल का निरीक्षण मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने किया। दोनो अधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि हेलीपैड के चारों तरफ डबल बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए। आसपास की सभी दुकानें सुरक्षा की दृष्टि से बंद रहनी चाहिए। आसपास मौजूद घरों में कितने मेंबर है, सभी की जानकारी विधिवत् ली जाए।

उन्होंने आसपास खड़ी फसलों का निरीक्षण करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। जनसभा में आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल का अधिकारियों ने जायजा लिया। जनसभा स्थल के निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी हैरिंग्टनगंज अखिलेश कुमार मिश्रा, आयुक्त के ओएसडी अविनाश चंद्र पांडेय, एडिओ आईएसबी हैरिंग्टनगंज अविनाश चतुर्वेदी, एडियो पंचायत अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर देवेंद्र पांडेय, मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें