Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsWorkshop on Simulation Tools and Techniques Held at Dr Ram Manohar Lohia Awadh University

सिमुलेशन टूल्स एण्ड टेक्निक्स से विद्यार्थी रूबरू हुए

Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में 'सिमुलेशन टूल्स एण्ड टेक्निक्स' पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. संदीप कुमार सिंह ने संचार तकनीक के विकास व...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 21 Feb 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
सिमुलेशन टूल्स एण्ड टेक्निक्स से विद्यार्थी रूबरू हुए

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में ‘सिमुलेशन टूल्स एण्ड टेक्निक्स विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें मुख्य वक्ता मोतीलाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉ. संदीप कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संचार व इंटरनेट के विकास से अवगत करते हुए वन-जी तकनीक से लेकर फाइव-जी तकनीक तक में हो रहे बदलावों से परिचित कराया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच भविष्य में सिक्स-जी की आवश्यकता व उपयोगिता पर चर्चा की। उन्होंने संचार प्रणाली में हो रहे क्रमित विकास में सिमुलेशन तकनीक के महत्व व उपयोगिता से छात्र- छात्राओं को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलाजी लखनऊ के प्रो. राजीव कुमार सिंह ने मोबाईल फोन के टावरों से हो रहे विद्युत चुंबकीय विकिरण के आंकलन, उनका मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव व बचाव विषय पर विचाररखे। अध्यक्षता प्रो. केके वर्मा ने किया। संयोजक प्रो. गंगाराम मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सिंधू सिंह व अन्य मौजूद रहीं।

--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें