Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याWoman Assaulted at Registry Office Over Land Dispute in Milkipur

बैनामा कराने आए लोगों पर महिला ने लगाया मारपीट का आरोप

मिल्कीपुर में एक महिला नीलम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि भूमि विवाद के चलते रजिस्ट्री कार्यालय में उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने उसे गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 9 Nov 2024 11:21 PM
share Share

मिल्कीपुर, संवाददाता। न्यायालय में विचाराधीन भूमि की रजिस्ट्री कराने आए लोगों के द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस में महिला को पीटने का आरोप लगा है। थाना इनायत नगर क्षेत्र के ग्राम भदोखरा की रहने वाली नीलम मिश्रा पत्नी लव कुश ने प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि ग्राम सभा भदोखरा में स्थित जमीन का वाद लवकुश बनाम शिव मूरत के नाम से उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त भूमि के बैनामा के लिए बड़ौरा रामनगर जिला बस्ती के रहने वाले शिव मूरत पुत्र मुनेश्वर, चंद्र प्रकाश पुत्र राम धीरज, व इनायत नगर क्षेत्र निवासी लालू प्रसाद पुत्र पन्नालाल, रामलाल पुत्र बाबूराम उप निबंधक कार्यालय मिल्कीपुर आए थे। नीलम मिश्रा के द्वारा विवादित भूमि की बात बता कर भूमि का बैनामा करने के लिए रोका गया तो विपक्षी भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी साथ कार्यालय आई हुई पुत्री नित्य मिश्रा के साथ मारपीट भी की। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर देवेंद्र पाण्डेय ने बताया मामले की सूचना मिली है। शीघ्र ही जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें