जबरन रुपया लेने और मारपीट के मामले में साधु पर मुकदमा दर्ज
Ayodhya News - अयोध्या में व्हीलचेयर संचालक ने एक साधु पर जबरन पैसे मांगने और मारने का आरोप लगाया। शिकायत के बाद क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच तेज की, जिससे आरोपी साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित ने कहा...
अयोध्या, संवाददाता। बीते 1 तारीख को व्हीलचेयर संचालक ने एक साधु वेश धारी पर जबरन रुपया लेने और मारने का आरोप लगाकर कोतवाली में शिकायत की थी। कार्रवाई की गति धीमी होने पर मामले को लेकर हिंदुस्तान अखबार ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद अयोध्या क्षेत्राधिकारी ने जांच की कार्रवाई को तेज किया और अब आरोपी साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। व्हीलचेयर संचालक शिवम निषाद पुत्र प्रमोद निषाद निवासी भरत कुंड ने पुलिस में शिकायत कर कहा था कि वह प्रतिदिन की तरह जैन मंदिर चौराहे पर ग्राहकों की तलाश में था। रोज की तरह बाबा मनोज दास आए और 100 रुपया जबरिया मांगने लगे। उसके द्वारा कहा गया कि आज कमाई नहीं हुई है। इतना कहते ही उसे बाबा मारने- पीटने लगे। पीड़ित का आरोप है कि यह बाबा रोज सभी व्हीलचेयर वालों से जबरिया पैसा लेते हैं,जो नही देता है उसे मारते हैं। इससे पहले भी वह दो बार उसे मार चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।