छप्पर रखने के विवाद में मारपीट,क्रास रिपोर्ट दर्ज
Ayodhya News - भदरसा के बहोरनपुर गांव में छप्पर रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस झगड़े में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और घायलों को अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी...

भदरसा, संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव में छप्पर रखने की विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर कुल 10 लोगों के विरुद्ध क्रास रिपोर्ट दर्ज कर चोटहिलो को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजवाया है। क्षेत्र के बहोरनपुर गांव में छप्पर रखने को लेकर अर्जुन पुत्र शिव बहादुर और राजबली पुत्र महाराज दीन के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और फिर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के अर्जुन दूसरे तथा पक्ष के राजबली को चोट आई। दोनों पक्षों ने शिकायत पुलिस को दी है। थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि चोटिल अर्जुन की तहरीर पर राजबली सहित पांच और दूसरे पक्ष के चोटिल राजबली की तहरीर पर शिव बहादुर सहित पांच के विरुद्ध मारपीट,धमकी,बलवा आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है। चोटहिलों को मेडिकल व इलाज के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।