समस्याओं के निस्तारण को लेकर संघर्ष की रूपरेखा बनायी
Ayodhya News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कार्यक्रम तय किया गया। बैठक में एनपीएस में डीए की अवशेष कटौती, विलंबित भुगतान, और पुरानी पेंशन से...
अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट की बैठक रविवार को संगठन कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए संघर्ष के कार्यक्रम तैय किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने संगठन के बार- बार अनुरोध के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्याओं के निस्तारण न होने पर क्षोभ व्यक्त किया। बैठक में तीन प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई। कहा गया कि एनपीएस में डीए अवशेष 2016 से कटौती के बाद भी प्रॉन में नहीं जमा किया गया है। इसके अलावा विलंबता के कारण ब्याज का आगणन नहीं किया गया है। लम्बे समय से विलंबित अवशेष प्रकरणों का भुगतान/अनुमन्यता नहीं हो पाया है। वहीं मांग की गई कि 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षकों की पत्रावली की आपत्तियों का निवारण प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों के माध्यम से कराया जाए। समस्याओं के शीघ्र निस्तारण न होने पर संगठन द्वारा निर्धारित संघर्ष के कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से शिक्षा भवन पर आयोजित किया जाएगा। बैठक में मण्डलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष तहसीलदार सिंह, सतीश सिंह,नगर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर मंत्री अक्षतेशवर दूबे, उपाध्यक्ष सर्वेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, सुशील सिंह, रंजीत, गोपाल जी, अनिल मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।