विधायक ने माता-पिता विहीन बच्चों को बांटे लैपटॉप
Ayodhya News - अयोध्या में विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने उन 11 बच्चों को लैपटॉप वितरित किया, जिनके माता-पिता की कोविड-19 में मृत्यु हो गई थी। ये बच्चे कक्षा नौ उत्तीर्ण कर चुके हैं और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत...
अयोध्या, संवाददाता। सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त द्वारा उन 11 बच्चों को लैपटॉप वितरित किया गया, जिनके माता-पिता दोनो या किसी एक की कोविड-19 में मृत्यु हो चुकी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता अथवा दोनो की म़ृत्यु कोविड-19 से हो गयी थी, जो बच्चे कक्षा नौ उत्तीर्ण कर चुके है। उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत चार हजार रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। वर्तमान समय में इस योजना के तहत जनपद के 184 बच्चे व मुख्य मन्त्री बाल सेवा योजना के तहत बच्चो को 2500 रुपए प्रतिमाह की दर से लाभ प्रदान किया जा रहा है। लैपटॉप वितरण के समय उपजिलाधिकारी सदर, एसपी सिटी, सीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।