Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsUttar Pradesh Board Begins Evaluation of 2025 High School and Intermediate Exams

एक दिन में 50 कापियां ही जांच सकेंगे परीक्षक

Ayodhya News - अयोध्या में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया है। चार विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 19 March 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
एक दिन में 50 कापियां ही जांच सकेंगे परीक्षक

अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शहर में चार विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। मंगलवार को मूल्यांकन केन्द्रों पर उपस्थित परीक्षकों को कापियां जांचने का प्रशिक्षण दिया गया। इस बार एक दिन में अधिकतम 50 कापियों का ही मूल्यांकन करने का लक्ष्य परीक्षकों को दिया गया है। शहर के राजकीय इंटर कालेज अयोध्या, राजकीय बालिका इंटर कालेज अयोध्या में इण्टरमीडिएट और एमपीएलएल आदर्श इंटर कालेज तथा एमएलएमएल इंटर कालेज में हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन बुधवार से शुरू होगा। मिली जानकारी के अनुसार जिले में चार लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। कापियों का मूल्यांकन क्रमांकित तरीके से किया जाएगा। वहीं मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान लगभग 60 प्रतिशत परीक्षक और डिप्टी हेड शामिल हुए। बताया गया कि मूल्यांकन केन्द्र के कक्ष में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। यही नहीं परीक्षक का कोई साथी कैम्पस में ही नहीं रहेगा। मूल्यांकन कक्ष् में परीक्षक और डिप्टी हेड के साथ कोई अन्य बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षक के अलावा मूल्यांकन केन्द्र पर कोई व्यक्त मिलेगा तो उसके विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कराने के निर्देश यूपी बोर्ड की ओर से दिये गए हैं। दूसरी ओर से यूपी बोर्ड ने इस बार उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केन्द्र के प्रधानाचार्यों को यह सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी अपनी ओर से मीडिया को किसी तरह की सूचना नहीं देगा। जब मूल्यांकन केन्द्र के प्रधानाचार्यों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बोर्ड के निर्देशों का हवाला देते हुए कोई सूचना देने से साफ मना कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें