Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याUP Congress President Ajay Rai Demands 5 Seats for By-Elections Targets BJP

अयोध्या-पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस: अजय राय

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी ने 10 में से पांच सीटें मांगी हैं और पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का दावा फेल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 3 Sep 2024 11:36 AM
share Share

अयोध्या, संवाददाता। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी ने 10 में से पांच सीटें मांगी है और पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व इसका फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इंडिया गठबंधन की जीत होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन हवा निकल गई। यह बातें प्रदेश अध्यक्ष राय ने मंगलवार को बस्ती जाते समय नाका क्षेत्र में कांग्रेसियों के स्वागत के दौरा पत्रकारों से कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को जिताने में पूरी ताकत से जुटें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गरीब, पीड़ित व जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर समस्याएं सुनें और निराकरण कराएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, युवा नेता अंकुर खत्री, पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्र, रामदास वर्मा, राजकुमार पांडेय, भीम शुक्ल, अनिल तिवारी, अनिल सिंह, प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम, अब्दुल हकीम, फ्लावर नकवी, हुजैफा, असलम, अमीरु, प्रदीप वर्मा, आशुतोष सिंह, अजीत वर्मा, शकील रहमानी, अहमद कुरेशी, रामसागर रावत, इंद्रौहन यादव, रामचरित्र, राजेंद्र रावत, राम अवध व अन्य ने माला पहनाकर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें