Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsUnprecedented Surge of Pilgrims in Ayodhya for Lord Ram s Darshan

कड़ाके की ठंड के बीच दर्शन का उल्लास

Ayodhya News - अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। नए वर्ष में श्रद्धालुओं का आना जारी है, विशेषकर प्रतिष्ठा द्वादशी और मकर संक्रांति पर। 1 जनवरी को रामलला...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 16 Jan 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। रामनगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन का उल्लास कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नए वर्ष में श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिष्ठा द्वादशी में श्रद्धालुओं का बढ़ा हुआ उत्साह मकर संक्रांति पर और बढ़ गया। पहली जनवरी को रामलला के दर्शन के साथ वर्ष की शुरुआत करने का क्रेज श्रद्धालुओं में खूब रहा। आधी रात के बाद से ही श्रद्धालुओं ने भीड़ के कई रिकॉर्ड तोड़े । इधर प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन तीनों ही दिन औसतन सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका। मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ नगर से श्रद्धालुओं की लौटती भीड़ ने पूरे अयोध्या को जाम कर दिया। गुरुवार को भी कमोबेश मंदिर में यही स्थिति देखने को मिली। सुबह 6:30 बजे से ही श्रद्धालुओं के दर्शन का क्रम शुरू हो गया। लंबी-लंबी कतार के बीच सिर्फ और सिर्फ जय श्री राम के उद्घोष और उत्साह ही देखने को मिल रहा है। बिरला गेट से हनुमानगढ़ी तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सुरक्षा कर्मी लगातार वाहनों को मंदिर परिसर से 3 किलोमीटर की परिधि के बाहर ही रोक कर श्रद्धालुओं की राह आसान करने में जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें