गोसाईगंज डाकघर का ताला तोड़ कर चोरों ने नगदी, साइकिल पार किया
गोसाईगंज में चोरों ने डाकघर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कागजात बिखेर दिए और लॉकर तोड़ने का प्रयास किया। मया बाजार डाकघर में भी ऐसी ही घटना हुई। चोरों ने कुछ नकदी और साइकिल चुराई, लेकिन मुख्य खजाने को नहीं...
गोसाईगंज, संवाददाता। शुक्रवार की रात गोसाईगंज में पुलिस के नाक के नीचे बेखौफ चोरों ने गोसाईगंज के डाकघर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और अंदर रखा कागजात बिखेर दिए डाकघर के अंदर रखा लॉकर भी तोड़ने का प्रयास चोरों ने किया लेकिन सफल नही हुए। कमोवेश ऐसी ही घटना मया बाजार के डाकघर में भी हुई, दोनो डाकघर थानों से लगभग सटे है। हालांकि चोरों को कोई खास सफलता नही मिल सकी लेकिन दोनो थानों की पुलिस सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। गोसाईंगंज डाकघर से टिकट बिक्री का 2661 रुपये,सीसी कैमरे का डीबीआर व सायकिल स्टैंड रूम का ताला तोड़कर पोस्ट मैन श्री कृष्ण तिवारी की साइकिल ले जाने में सफल रहे। यहां चोरों ने मेंन चैनल से लेकर खजाने तक का पांच ताला तोड़ा। खजाने के अंदर रखा लाकर भी तोड़ने का प्रयास चोरों ने किया लेकिन सफल नही हुए। शनिवार सुबह डाक कर्मचारी जब डाक लेने डाकघर पहुंचे तब पता चला ताला टूट चुका है । गोसाईगंज डाकघर बिल्कुल थाने के पीछे है। मया बाजार डाकघर का भी यही हश्र रहा। चोरों ने थाने से चन्द कदम दूरी पर स्थित डाकघर में ताला तोड़कर घंटों खंगाला किन्तु कागजातों के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगा। डाकघर से कुछ दुर एक छोटा बाक्स टूटा हुआ पाया गया। शनिवार की सुबह जब लोगों ने लावारिस बाक्स और बिखरे कागजात देखें तो पता चला कि यह बाक्स मया बाजार डाकघर का है। पोस्टमास्टर अखिलेश प्रताप सिंह ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। पोस्टमास्टर ने बताया कि डाकघर की नकदी प्रतिदिन बगल स्थित थाने में जमा कर दी जाती है। प्रभारी निरीक्षक महराजगंज राजेश सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है बहुत जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पश्चिमी उपमंडल अकबरपुर के सहायक निरीक्षक मनोज कुमार गोसाईगंज व डाकघर उत्तरी मंडल टांडा के निरीक्षक हरिमोहन सिंह ने मयाबाजार डाकघर पहुंचकर जांच पड़ताल की । अधिकारी द्वय ने बताया कि जांच की जा रही है कि चोरी में और क्या क्षति हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।