Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याTruck Loaded with Rice Goes Missing on Route to Alwar Owner Files Complaint

चावल लदा ट्रक ठिकाने पर नहीं पहुंचा, केस दर्ज

रुदौली से एक ट्रक चावल अलवर, राजस्थान के लिए निकला था, लेकिन 25 दिन बाद भी चावल नहीं पहुंचा। इसके बाद चावल के मालिक सोमनाथ गुप्त ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 24 Oct 2024 10:56 PM
share Share

रुदौली, संवाददाता। रुदौली से एक ट्रक चावल लोड होकर अलवर राजस्थान के लिए निकला, लेकिन अभी तक ठिकाने पर नहीं पहुंचा। काफी दिन बाद भी चावल नहीं पहुंचने पर मालिक ने रुदौली कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के गोपाल चावल उद्योग के स्वामी सोमनाथ गुप्त ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि 28 सितम्बर को दूरभाष पर हुई वार्ता में दयाला राम सैनी पुत्र सुंदराम सैनी चिराना झुनझुन राजस्थान से एक ट्रक चावल बेचने की बात तय हुई। दयाला ने अपने ट्रांसपोर्ट के ट्रक से चावल मंगवाने के लिए कहा। चावल का भाड़ा भी तय हुआ था। 28 सितम्बर को ट्रक से 619 बोरी चावल वजन 353 कुंतल 15 किलो रुदौली से अलवर के लिए निकला, लेकिन 25 दिन बाद भी चावल लदा ट्रक झुंझुनू नहीं पहुंचा। रुदौली कोतवाल संजय मौर्य ने बताया चावल मालिक सोमनाथ गुप्त की तहरीर पर ट्रक चावल गायब करने का अलवर के व्यापारी दयाला राम सैनी, महादेव ट्रांसपोर्ट कंपनी इस्पात नगर कानपुर और ड्राइवर राजेश कुमार शर्मा खेत्राल झुंझुनू राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें