कांग्रेसियों ने भारत-पाक संघर्ष में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
Ayodhya News - अयोध्या में कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत-पाक संघर्ष में शहीद हुए जवानों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मोमबत्ती जलाकर एवं मौन रखकर शहीदों को याद किया गया। कांग्रेस...

अयोध्या, संवाददाता। भारत-पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों एवं जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की स्मृति में सोमवार को जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी ने मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चलें और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखें।
साथ ही संघर्ष में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों के प्रति भी गहरी संवेदना प्रकट की गई। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्णा गौतम ने कहा कि इस समय हम सबको शांति, सौहार्द और भाईचारे की भावना को बनाए रखना होगा। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ,पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, अशोक कनौजिया, हरजीत सिंह सलूजा,तारिक रुदौलवी, पूर्व पार्षद जनार्दन मिश्रा, डीएन वर्मा,मोहम्मद मुस्लिम शेख,अशोक कुमार राय सेवादल महानगर अध्यक्ष वसंत मिश्रा, उमेश उपाध्याय,अंकित जैन ,धर्मेंद्र सिंह फास्टर, मोहम्मद आरिफ, फ्लावर नकवी, प्रेम प्रकाश पांडे, डॉ. विनोद गुप्ता, रामानंद शर्मा,तेज प्रताप सिंह ,सुधीर शर्मा, अनिल सोनकर, कल्लू शर्मा, विजय श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। --- ------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।