Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTransfers of Officials in Sohawal New SDM and Inspector Appointed

एसडीएम सोहावल और इंस्पेक्टर रौनाही हटे, मिली नई तैनाती

Ayodhya News - सोहावल तहसील के एसडीएम और रौनाही इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। अशोक कुमार सैनी को राम मंदिर का मजिस्ट्रेट बनाया गया और अभिषेक कुमार सिंह को सोहावल का नया एसडीएम नियुक्त किया गया। अभिषेक सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 7 Jan 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on

सोहावल संवाददाता। जिले में अधिकारियों के हुए तबादले के तहत सोहावल तहसील के एसडीएम और रौनाही इंस्पेक्टर दोनों बदल दिए गए हैं। सोहावल के उपजिलाधिकारी रहे अशोक कुमार सैनी को राम मंदिर का मजिस्ट्रेट बनाया गया। वहीं मंदिर मजिस्ट्रेट रहे अभिषेक कुमार सिंह को बतौर सोहावल एसडीएम की कमान सौंपी गई है। मूल रूप से चित्रकूट जिले के निवासी नवागत एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह साल 2020 के पीसीएस अधिकारी है। सोहावल तहसील का चार्ज संभालने के बाद एसडीएम अभिषेक सिंह ने तहसीलदार सुमित सिंह,नायब नाजिर अंजनी कुमार के साथ न्यायालय के कलेक्शन ऑफिस और खतौनी अनुभाग, लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक कक्ष, नजारत, मुहाफ़िस खाना सहित सभी पटलों निरीक्षण किया।

राजस्व से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए गांव में राजस्व निरीक्षक एवं क्षेत्रीय लेखपाल की टीम बनाकर चौपाल लगाकर जनसुनवाई सुनिश्चित करवाई जाएगी। यही नहीं सभी न्यायालयों में मुकदमों को ग्राम सभावार पंजीकरण करवाया जाएगा। जिससे वादकारियों को अपने मुकदमों में पूरी बात रखने एवं वाद निस्तारण में प्रयाप्त साक्ष्य प्रस्तुत करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। वहीं प्रभारी निरीक्षक रौनाही रहे पंकज सिंह का स्थानांतरण थाना कैंट हो जाने से मंगलवार को इन्हें थाने में भावभीनी विदाई देते हुए। लोगों ने शुभकामनाएं भेंट किया। पंकज सिंह की जगह लेने के लिए तारुन से आए सुमित कुमार श्रीवास्तव को नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जिन्होंने अपनी कुर्सी संभाल ली है।

-----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें