क्षय रोग मुक्ति के लिए ग्राम प्रधानों किए गए प्रशिक्षित
तारुन में ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया। सहायक विकास अधिकारी और सीएचसी अधीक्षक ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम...
तारुन। ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिये ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाशंकर सिंह एवं सीएचसी अधीक्षक डा. पंचम कमलेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड सभागार में बुधवार को एकदिवसीय टीवी मुक्त पंचायत तथा फैमिली केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों तथा सचिवों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचसी तारून के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, ट्रीटमेंट सुपरवाइजर लवकुश मौर्य, सहायक विकास , सचिव और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।