टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए जरूरी सुझाव व प्रशिक्षण दिया

बीकापुर में मंगलवार को एक दिवसीय टीवी मुक्त पंचायत और फैमिली केयर गिवर प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें लगभग दो दर्जन ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिव शामिल हुए। स्वास्थ्य और विकास विभाग के सहयोग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 19 Nov 2024 11:14 PM
share Share

बीकापुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय टीवी मुक्त पंचायत तथा फैमिली केयर गिवर प्रशिक्षण के दौरान करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिवों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्वास्थ्य विभाग एवं विकास खंड विभाग के समन्वय से प्रशिक्षण में अधीक्षक एके सिंह ने ग्राम प्रतिनिधियों को टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए जरूरी सुझाव तथा प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अधीक्षक एके सिंह, चिकित्सक प्रदीप गुप्ता, राकेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत धनजीत, ग्राम प्रधान विजय गौड, मोहम्मद नफीस, अजय तिवारी, अनिल तिवारी, अशोक मिश्रा, रामचंद्र निषाद, सूर्यभान यादव, सचिव राजकुमार यादव, राजेश चौधरी, धनंजय मौर्य, अवधेश सिंह सहित करीब दो दर्जन ग्राम पंचायत के सचिव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें