ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से चालक की मौत
Ayodhya News - सिंघागढ़ गांव में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 21 वर्षीय चालक कमल की मौत हो गई। वह गिट्टी गिराने जा रहा था जब अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने जांच की और शव का पंचायतनामा किया।...

बाबा बाजार। थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघागढ़ मजरे रामपुर जनक में ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई। हादसे कि जानकारी मिलने पर मृतक के जरिजन में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने हादसे कि खबर पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने जांच- पड़ताल की और शव का पंचायतनामा करके विधिक कार्रवाई की। शुक्रवार को ग्राम पंडित का पुरवा मजरे रतनपुर निवासी कमल (21) पुत्र सुंदर ट्रैक्टर- ट्राली पर गिट्टी लादकर सिंघागढ़ मजरे रामपुर जनक गिराने जा रहा था। गोमती नदी के किनारे ढलान पर ट्रैक्टर- ट्राली अचानक अनियंत्रित हो गया और चालक के प्रयास के बावजूद पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक कमल पुत्र सुंदर की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर इत्तेफाकिया सूचना दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।