Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याTragic Snake Bite 59-Year-Old Man Dies After Accident in Kumar Ganj

कुएं में गिरे वृद्ध को सांप ने काटा, मौत

कुमारगंज के गौरन पुरवा गांव में 59 वर्षीय देवनाथ तिवारी की सर्पदंश से मौत हो गई। वह अपने घर के सामने कुएं में गिरे और जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। ग्रामीणों और फायर कर्मियों ने उन्हें बचाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 21 Nov 2024 11:45 PM
share Share

कुमारगंज,संवाददाता। इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मिल्कीपुर के गौरन पुरवा गांव निवासी देवनाथ तिवारी (59) की सर्प दंश से मौत हो गई है।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवनाथ तिवारी गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे अपने घर के सामने स्थित कुएं में अचानक गिर गए। जिसकी दीवार में मौजूद एक विशालकाय जहरीले सांप ने उनके हाथ को जकड़ लिया और कई जगह काटा। परिजनों की गुहार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फायर कर्मियों को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही चंद कदम दूरी स्थित मिल्कीपुर फायर स्टेशन एवं पीआरबी 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर कुएं में गिरे वृद्ध को बाहर निकाला गया। किंतु जहरीले सांप ने जकड़े हाथ को नहीं छोड़ा और वह भी बाहर आ गया। किसी तरह से विषैला सांप से वृद्ध का हाथ ग्रामीणों द्वारा छुड़ाया गया लेकिन सांप मौके से नहीं भागा। उधर आनन- फानन में एंबुलेंस बुलाकर बेहोश हुए वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते वृद्ध ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय वन बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव को दी। उन्होंने अपनी टीम के साथ रेस्क्यू कर विषैले सांप को पकड़वाया । तब जाकर डरे सहमे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

-----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें