सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर के युवक की मौत एक घायल
Ayodhya News - सोहावल (अयोध्या) में एनएच 28 पर एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बिहार के रहने वाले ये युवक मेरठ से अपने घर जा रहे थे। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी...
सोहावल ( अयोध्या)संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर ग्राम सफीपुर के पास सोहावल चौराहे की तरफ जा रहे दो पहिया सवार युवकों को एक वाहन ने टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बिहार निवासी बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची एनएचआई की एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूंछे जाने पर थाना प्रभारी रौनाही पंकज सिंह ने बताया कि रोहित पुत्र सुरेंद्र प्रसाद व राजेश निवासी केशवपुर,थाना सतरा,जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले है। दोनों युवक मेरठ से बिहार अपने घर जा रहे थे। इलाज के दौरान राजेश की मृत्यु हो गई है। जबकि घायल रोहित का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि रोहित की बहन संगीला कुमारी को घटना की जानकारी दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।