बहन को करवा चौथ का सामान देने जा रहा था, हादसे में मौत
Ayodhya News - रविवार की सुबह झखरा ताल के निकट एक सड़क हादसे में सुनील की मौत हो गई, जो अपनी बहन को करवा चौथ का सामान देने जा रहा था। उसकी बहन अर्चना इस खबर से अचेत हो गई। सुनील का शव घर लौटने पर परिवार में मातम छा...
बाबा बाजार। रविवार की सुबह झखरा ताल के निकट हुई दो बाइकों की टक्कर में जान गंवा बैठा सुनील अपनी बहन को करवा चौथ का सामान देने जा रहा था। मृतक की बहन अर्चना की शादी रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरा गांव निवासी सुनील मिश्रा के साथ हुई थी। भाई की सड़क हादसे में मौत होने की खबर जैसे ही बहन को मिली वैसे ही वह अचेत होकर गिर गई। इधर रविवार की शाम को जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद सुनील का शव घर पहुंचा घर में कोहराम मच गया। करवा चौथ के पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। देखते ही देखते थोड़ी ही देर में अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जवान बेटे का शव देख वृद्ध पिता जगदीश और बूढ़ी मां के आंसु नही थम रहे थे। शाम को काफी गमगीन माहौल मे शव का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के मौके पर ब्लॉक प्रमुख मवई राजीव तिवारी, रमेश सिंह,आलोक यादव,जितेंद्र तिवारी,महेंद्र पाण्डेय,शिवकुमार पाठक,चौधरी शहरयार,पवन सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।