Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTragic Love Story Boy Dies After Girlfriend s Attack in Shahganj

प्रेमिका के हमले से घायल प्रेमी की इलाज के दौरान मौत

Ayodhya News - शाहगंज के पारा ताजपुर गांव में प्रेमिका के हमले में घायल प्रेमी विकास पाल की लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सरिता ने रात को विकास पर गड़ासे से हमला किया और फिर खुदकुशी कर ली। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 28 Dec 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on

शाहगंज, सवाददाता। चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के पारा ताजपुर गांव में प्रेमिका के हमले में घायल हुए प्रेमी की भी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शुक्रवार रात मौत हो गई। पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार को देर शाम पुलिस व ग्रामीणों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस के अनुसार विकास पाल निवासी नंदौली थाना बल्दीराय सुल्तानपुर बीते मंगलवार शाम अपने दोस्त जयसिंह चौरसिया की ससुराल पाराताजपुर मे अपनी प्रेमिका सरिता को लेकर गया था, जहां रात लगभग 2 बजे किसी बात को लेकर सरिता ने सोते समय उसके ऊपर गड़ासे से हमला कर दिया था और उसके बाद दरवाजा बंद कर खुद फांसी के फंदे से झूल गई थी। गंभीर अवस्था में घायल विकास को दोस्त जय सिंह चौरसिया ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैरिंग्टनगंज पहुंचा कर घर वापस आ गया , इसके बाद जयसिंह और उसकी पत्नी ने मृतिका सरिता का शव को फन्दे से उतारा और बोरी में बंद कर मृतका की डेड बॉडी को बोरी में भरकर पारा ताजपुर के कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास झाड़ी में 26 दिसंबर की सुबह फेंक दिया था।पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि मृतका युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है लेकिन मृतिका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।वहीं प्रेमी विकास पाल की परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें