Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTragic Accident in Bikaur Two Bikers Dead After Collision with SUV

अयोध्या - कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत

Ayodhya News - अयोध्या - कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत दुखद बीकापुर कोतवाली

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 22 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या - कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत

दुखद बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुंधौर के निकट हुआ हादसा

सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को बाइक सवार के ओवरटेक करने के दौरान दुघर्टना

बीकापुर, संवाददाता।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुंधौर के निकट क्रेटा कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो जाने से घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घायल युवक को पुलिस एवं जिला पंचायत सदस्य हरीश निषाद ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सा संत कुमार मौर्य ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अयोध्या प्रयागराज लिंक मार्ग जलालपुर माफी नंसा सड़क पर गुंधौर आजाद नगर के निकट रामपुर भगन की तरफ से जलालपुर माफी जा रही क्रेटा कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से बाइक सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ी होने के चलते बाइक ओवरटेक करने के दौरान क्रेटा कर की चपेट में आ जाने से गंभीर दुर्घटना हो गई। चिकित्सा संत कुमार मौर्य ने ‘हिंदुस्तान को बताया कि 45 वर्षीय बाइक चालक विनोद कुमार पुत्र सरजू प्रसाद निवासी भावानीपुर विजयपुर सजहरा थाना तारुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे 40 वर्षीय मोहम्मद कुदरत पुत्र छुट्टन निवासी सोनखरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसकी भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाए। जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मोहम्मद कुदरत को भी मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना में हुई दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सड़क दुर्घटना में मृतक विनोद कुमार दो भाइयों में छोटा था। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें