Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTragic Accident in Ayodhya Old Neem Tree Falls One Teen Dead and Four Injured

अचानक टूट कर गिरा नीम का भारी भरकम पेड़, एक किशोर की मौत, दो छात्राओं समेत चार घायल

Ayodhya News - अयोध्या संवाददाता। शहर के व्यस्ततम रकाबगंज चौराहे के पास शनिवार को दोपहर बाद अचानक

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 18 Jan 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या संवाददाता। शहर के व्यस्ततम रकाबगंज चौराहे के पास शनिवार को दोपहर बाद अचानक एक पुराना नीम का पेड़ टूट कर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोक तथा उधर से गुजर रही छात्राएं पेड़ की दाल की चपेट में आ गई और खड़े वाहन और ऊपर से गुजर रहे बिजली तथा दूरसंचार के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में एक किशोर की मौत हुई है जबकि चार घायलों को भर्ती कराया गया है। टूटे पेड़ की डालों को कटवा कर हटवाया जा रहा है।

रिकाबगंज चौराहे के पास एक पुराना भारी भरकम नीम का पेड़ है, जो दूसरी पहर लगभग 2:00 बजे अचानक टूट कर गिर पड़ा। पेड़ के अचानक टूट कर गिरने के कारण मौके पर मौजूद लोग तथा सड़क किनारे खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गए और चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े और मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चपेट में आए लोगों को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल ले जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने पूरा कलंदर थाना क्षेत्र निवासी एक 10 वर्षीय किशोर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मोरिया बेगमगंज निवासी अब्बू साहिमन पुत्र रमजान अली को मृत घोषित कर दिया जबकि राजमोहन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की दो छात्रों समेत 3 को उपचार के लिए भर्ती किया है।वही एक युवती को परिवार वाले तरंग रोड स्थित निजी नर्सिंग होम ले गए हैं। हादसे में सड़क किनारे खड़े चार दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं । गनीमत रही की सड़क की पटरी पर दुकान लगाने वाली दो महिलाओं को ज्यादा चोट नहीं आई। रकाबगंज चौराहे से यातायात को डाइवर्ट कर क्षेत्र को आइसोलेट किया गया है तथा संबंधित विभाग की मदद से पुलिस ने टूटी हुई दाल को कटवा कर आवागमन सुचार बनाने की कवायद शुरू कर दी है।

नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय का कहना है कि हादसे में एक किशोर की मौत हुई है। गनीमत रही कि घायलों को ज्यादा चोट नहीं आई है। मलवे को साफ कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें