वाहनों के बीच दबकर किशोर की मौत
Ayodhya News - सोहावल के रौनाही थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा तहसीनपुर पर एक किशोर की मौत हो गई। 16 वर्षीय सुमित साहू एक ढाबे के पास खड़ी बस और कंटेनर के बीच दबकर घायल हुआ। इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाने पर उसकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 2 Nov 2024 11:06 PM
सोहावल। रौनाही थाना अंतर्गत टोल प्लाजा तहसीनपुर पर ढाबे दो वाहनों की चपेट में आने से शुक्रवार की देर शाम एक किशोर की मौत हो गई। आरोप है कि टोल के पास एक ढाबे पर खड़ी बस को चालक बैक कर रहा था। इस बीच ग्राम पिलखावा निवासी 16 वर्षीय किशोर सुमित साहू हाईवे पर खड़े एक कंटेनर के बीच दबकर घायल हो गया। ढाबा संचालकों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां किशोर की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। अब तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई। फिर भी पुलिस पड़ताल कर रही है। --------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।