नाबालिग के ई- रिक्शा संचालन पर कसा शिकंजा
Ayodhya News - अयोध्या, संवाददाता। नगर क्षेत्र की सड़कों पर ई-रिक्शा का संचालन कर रहेनाबालिग के ई- रिक्शा संचालन पर कसा शिकंजा

अयोध्या, संवाददाता। नगर क्षेत्र की सड़कों पर ई-रिक्शा का संचालन कर रहे नाबालिग पर यातायात पुलिस का शिकंजा कस गया है। अब नाबालिग द्वारा ई- रिक्शा का संचालन करने पर चालान के अलावा पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई होगी। जिसके लिए टीआई विवेक कुमार मौर्य के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान युद्वस्तर पर शुरू कर दिया है। चेकिंग में तीन नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा के संचालन और 25 गलत जोन में संचालन पर कार्रवाई की गई है।
नगर की सड़कों पर नाबालिग द्वारा धड़ल्ले से किए जा रहे ई- रिक्शा संचालन पर सोमवार को ‘हिन्दुस्तान ने ‘नाबालिग के हाथों में ई- रिक्शा की कमान से जान जोखिम में शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसे संज्ञान में लेकर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान छेड़ दिया है और नगर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग जारी है। यातायात निरीक्षक के नेतृत्व में मंगलवार को अभियान के तहत नगर के पुष्पराज चौराहा, पुलिस लाइन तिराहा, रिकाबगंज चौराहा, अग्रसेन चौक व नियांवा पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान तीन नाबालिग ई- रिक्शा चालक मिले। ई-रिक्शा का चालान करके 10- 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और हिदायत दी गई कि अब पकड़े जाने पर ई- रिक्शा का पंजीयन निरस्त कराने की र्कावाई की जाएगी। इसके अलापाा जोन- एक में जोन-दो के 25 ई-रिक्शा के संचालन पर कार्रवाई की गई। टीआई ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। चेकिंग अभियान में टीएसआई शत्रुघ्न प्रसाद, हेड कांस्टेबिल विवेक कुमार, कांस्टेबिल ओंकार, संदीप, रनवीर गुर्जर, राकेश कुमार, रामकुमार यादव, सुरेन्द्र सिंह बघेल व महेन्द्रनाथ पाण्डेय शामिल रहे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।