एक साथ तीन अजगर निकलने से हड़कंप
Ayodhya News - मिल्कीपुर में करमडांडा के जंगल में तीन अजगर एक साथ निकलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने वन विभाग को बुलाया। सर्प मित्र भाइयों ने अजगरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।...
मिल्कीपुर,संवाददाता। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत करमडांडा मजरे बच्चन तिवारी का पुरवा के पश्चिमी छोर पर स्थित जंगल झाड़ियों में एक साथ तीन अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।जंगल में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने सबसे पहले अजगर को देखा फिर इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दिया। इसके बाद वन विभाग ने खिहारन निवासी सर्प मित्र सगे भाई राज मिश्रा एवं राजू मिश्रा को मौके पर बुलाकर तीनों अजगर का रेस्क्यू किया। दोनों भाइयों ने सुरक्षित अजगर को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया। बाद में वनकर्मी इंद्रजीत सिंह ने तीनों अजगर को सुरक्षित ले जाकर गोमती नदी में छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।