पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को लेकर दिया प्रशिक्षण
Ayodhya News - सोहावल में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एसडीम अशोक कुमार सैनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। 100...
सोहावल, संवाददाता। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था देख भाल एवं शिक्षा पर आधारित पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के संबंध में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुरुआत विकास खंड मुख्यालय सोहावल पर स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीम अशोक कुमार सैनी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। डायरेक्टर बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. अनीता सोनकर ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय है। जो कि दो से प्रारंभ होकर चार जनवरी तक संचालित होगा। जिसमें प्रतिदिन सौ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं पढ़ाई पर बच्चों एवं महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य के संबंध में विभिन्न विषयों पर विभिन्न विषय शक्तियों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम में दिवस वार थीम के अनुसार विषय निर्धारित किए गए हैं। पहला दिन पढ़ाई से संबंधित, दूसरा दिन पोषण से संबंधित एवं तीसरा दिन पोषण एवं पढ़ाई दोनों के मिश्रण संबंधी विषयों पर होगा। जिसमें बाल विकास विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान मीनाक्षी पांडेय, मुख्य सेविका शशि वर्मा, सुमन लता, आशा देवी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सौरभ तिवारी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।