‘पोषण भी ,पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
Ayodhya News - भेलसर में रुदौली ब्लॉक के कृषि विभाग के सभागार में तीन दिवसीय 'पोषण भी, पढ़ाई भी' प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। 27 दिसंबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।...
भेलसर। रुदौली ब्लॉक के कृषि विभाग के सभागार में बाल विकास परियोजना रुदौली की तरफ से तीन दिवसीय ‘पोषण भी ,पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। यह प्रशिक्षण 27 दिसंबर से शुरू हुआ था। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सौ आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान प्रतिदिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रारंभ बाल्यावस्था देखभाल, बच्चों एवं महिलाओं के पोषण और परामर्श, गर्भवती महिलाओं की देखभाल स्तनपान, दिव्यांग बच्चों की देखभाल विषय पर विस्तृत रूप से विषय विशेषज्ञ द्वारा बताया गया। तराधा वर्मा ने बच्चों एवं किशोरी महिलाओं में एनीमिया के विषय में जानकारी दी । बाल विकास योजना अधिकारी रुदौली रेनू यादव ने जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों के तीन प्रकार के कुपोषण की पहचान गंभीर अतिकुपोषित,नाटापन, सेम का किस प्रकार से चिन्हित किया जाए तथा उनके निवारण के विषय पर कार्यकत्र्रियों को ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस के माध्यम से बताया। अंत में प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र वितरण किया गया।
प्रशिक्षण से नीलम वर्मा, कुसुम लता ,राधा वर्मा, रानी देवी, मिथिलेश, अनीता, नीता, मुसर्रत जहां, मंजू देवी ,गीतांजलि ,राधिका, नीलम सहित अन्य कार्यकत्र्रियां मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।