महिलाओं के गले से चैन और मंगल सूत्र उड़ाए
Ayodhya News - कामाख्या धाम में मेले के दौरान चोर सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को चार महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी कर लिए गए। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और घटना की जांच...

बाबा बाजार। मां कामाख्या धाम में मेले में चोर काफी सक्रिय हैं। सोमवार को उच्चकों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए चार महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चैन और मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया। चैन स्नेचिंग की घटना से श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। आजमगढ़ की महिला श्रद्धालु खुशबू शर्मा परिजन संग सोमवार को कामाख्या धाम में दर्शन- पूजन के लिए आई थी। भीड़ में उच्चकों ने महिला के गले से सोने की चेन उड़ा दिया। पीड़िता के भाई ने पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई है। सुल्तानपुर निवासी इंद्र कुमार अग्रहरि की पत्नी की भी सोने की चेन चोरी हो गई। मवई थाना क्षेत्र के कुशहरी गांव निवासी सोनी मंदिर में वह प्रसाद चढ़ा रही थीं। उसी दौरान मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। अयोध्या के कुमारगंज की पिंकी यादव के गले का मंगलसूत्र भी चोरी हो गया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी अक्षय कुमार पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।