मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पार किये लाखों रुपये के जेवरात
Ayodhya News - ननसा बाजार में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित विनोद कुमार निषाद ने पुलिस को तहरीर दी है। उनके दुकान का ताला टूटा हुआ मिला और सोने-चांदी के...

तारुन, संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत ननसा बाजार में शुक्रवार की रात अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चुरा ले गये। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पीड़ित सफाई कर्मी विनोद कुमार निषाद ने बताया कि उनकी हुसैनपुर ननसा बाजार में हार्डबेयर व कास्मेटिक की दूकान मकान में है। उनके भाई भदार खुर्द गांव में रहते हैं। परिवार में छह मार्च को शादी समारोह में शामिल होने के लिये अपने पैतृक घर भदारखुर्द गया हुआ था। शनिवार की सुबह आठ बजे अपनी दुकान पर आया तो देखा की मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जब मकान के तो देखा दुकान में रखे पांच हजार रुपये नकद गायब थे। इसके बाद दूसरी मंजिल पर वेड के लाकर में रक्खे सोने व चांदी के आभूषण हार, झूमकी,अंगूठी , एक जोड़ी पापल, पाँव जेब व एक छोटी बच्ची का पायल आदि सोने और चांदी के जेवरात गायब थे। बताया गया कि चोरों ने बॉक्स आदि को खोलकर देखा किन्तु सामान यथावत थे। सूचना पर उपनिरीक्षक मुंनी लाल चौधरी ने घटनस्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। इसके अलावा फोरेंसिक टीम ने भी आवश्यक नमूने लिये। थाना प्रभारी लल्लन यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है। खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।