पोल्ट्री फार्म से ट्रैक्टर का सामान चोरी, एसएसपी से शिकायत
Ayodhya News - अमानीगंज के अटेसर गांव में एक पोल्ट्री फार्म से चोर ने ट्रैक्टर का पहिया और अन्य सामान चुराया। पीड़ित ने थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई,...
अमानीगंज,संवाददाता। खंडासा थाना क्षेत्र के अटेसर गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म से चोर ने ट्रैक्टर का पहिया और कुछ सामान चुराकर कबाड़ी के यहां बेंच दिया। पीड़ित ने थाने पर शिकायत की कार्रवाई न होने पर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत की है। शिकायतकर्ता सौरभ सिंह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि छः दिसंबर को वह पोल्ट्री फार्म पर अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था । जिसे विपक्षी अमर बहादुर सिंह उर्फ गुच्ची निवासी ग्राम रौतावां पूरे सत्रोहन ने चोरी करके कबाड़ी के यहां बेंच दिया। जब वह कबाड़ी से अपना चुराया सामान मांगने गया तो विपक्षी अमर बहादुर ने कबाड़ी से सामान फिर वापस ले लिया। विपक्षी हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, उसके ऊपर कई मुकदमे चल रहे हैं। विपक्षी ने उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी है। स्थानीय पुलिस विपक्षी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शिकायतकर्ता ने विपक्षी के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष खंडासा संदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।