शिक्षकों ने कुलपति कार्यालय घेरा, आवास को निकलीं पैदल
अयोध्या में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने न्यूनतम वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया। शिक्षकों ने कुलपति पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना दिया...
अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में लंबे समय से न्यूनतम वेतनमान लागू कराने की मांग के समर्थन में शिक्षकों ने कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के कार्यालय का घेराव किया और कार के आगे धरने पर बैठ गए। आन्दोलित शिक्षकों ने कुलपति पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। देरशाम तक शिक्षकों के हंगामें के बीच कुलपति बिना वार्ता किए आवास के लिए कार्यालय से पैदल निकल गईं। आन्दोलित शिक्षकों ने शुक्रवार को आन्दोलन की रणनीति तय करके मांगों के पूरा न होने तक बेमियादी धरने की चेतावनी दी है। अवध विवि आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न सेल्फ फाइनेंस कोर्स के शिक्षकों की न्यनूतम वेतनमान (57 हजार 700 रुपए) लागू करने का कुलपति प्रो. गोयल ने आश्वासन दिया था। बताया जा रहा है कि बुधवार को विवि के वित्त समिति की बैठक में शिक्षकों के न्यूनतम वेतनमान लागू करने पर सहमति नहीं बन सकी। जिसकी भनक शिक्षकों को लग गई और विवि आवासीय शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र वर्मा व महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह के नेतृव में कुलपति कार्यालय कौटिल्य प्रशासनिक भवन के पोर्टिको में शिक्षक धरने पर बैठ गए। इस बीच शिक्षकों ने कुलपति पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। कुलपति प्रो. गोयल ने दो सदस्यीय शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया, लेकिन शिक्षक धरना स्थल पर कुलपति के आने पर वार्ता पर अड़े रहे। देरशाम तक वार्ता के लिए कुलपति के न आने पर शिक्षकों ने उनकी कार घेरकर बेठ गए और जमकर हंगामा किया। कुलपति प्रो. गोयल शिक्षकों की मंशा को भांपकर कार्यालय से पैदल आवास के लिए निकल पड़ीं। उनके जाने के बाद शिक्षक भी अपने घरों के लिए निकले, हालांकि अभी शिक्षकों का आन्दोलन थमने रास्तेपर नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि शिक्षकों ने आन्दोलन को अब धार देने कीचेतवानी दी है। शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह के मुताबिक शुक्रवार को बैठक करके के आगे के आन्दोलन की रणनीति तय की जाएगी और जब तक शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होगी बेमियादी धरना किया जाएगा। महामंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि पूर्व में शिक्षकों की मांग को पूरा करने का वादा किया गया था, लेकिन पूरा नहीं किया गया। कुलपति कार्यालय का घेराव करने वालों में प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. वंदिता पाण्डेय, मणिकांत तिवारी, डॉ. अभिषेक सिंह, इंजीनियर अवधेश यादव, डॉ. चंद्रकात कैथवास, डॉ. लाकेन्द्र उमराव, डॉ. अनुराग सिंह, पीयूष राय, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. आशीष पटेल, डॉ. रामजती सिंह यादव, डॉ. निमिष मिश्र, रवीन्द्र भारद्वाज, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, डॉ. महेन्द्र पाल सिंह, डॉ. दीपा सिंह, अंशुमान पाठक, धमेन्द्र सिंह, डॉ. चदन अरोड़ा, डॉ. रवि पाण्डेय, डॉ. शैलेन वर्मा व अन्य शामिल रहे।
------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।