Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTeachers Meeting in Milkipur Focuses on ICT Eco Club and Assessment Tests

न्याय पंचायत देवरिया में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित

Ayodhya News - मिल्कीपुर में न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन हुआ। विज्ञान एआरपी पारिजा श्रीवास्तव ने बैठक का शुभारम्भ किया। शिक्षकों को इको क्लब, आईसीटी और विभिन्न किटों के प्रयोग के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 17 Dec 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

मिल्कीपुर, संवाददाता। न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौवाढाक में किया गया। बैठक का शुभारम्भ विज्ञान एआरपी पारिजा श्रीवास्तव ने किया। मौजूद शिक्षकों को इको क्लब व आईसीटी,विज्ञान व गणित किट का प्रयोग,फाइव पॉइंट टूल किट के बारे में बताया।बैठक में न्याय पंचायत स्तर पर बढ़िया कार्य कर रहे शिक्षक ध्रुव त्रिपाठी,रेनू सिंह,नम्रता शुक्ला,किरन यादव,डॉ अनिल कुमार चौरसिया को सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नोडल शिक्षक अजय गुप्ता ने निपुण असेसमेंट टेस्ट के लिए बच्चों की शत- प्रतिशत उपस्थिति के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। संकुल बैठक को संकुल शिक्षक विजय कुमार यादव,सरोज बिंद,सचीपूर्णा सिंह, निधि सिन्हा आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन डॉ अनिल चौरसिया तथा अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका किरन यादव ने किया। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद सरवर,सावन तिवारी,विनय कुमार,उमेश यादव, भगवान बक्श मिश्रा,इम्तियाज अहमद,बृजेश कुमार, विजय कुमार,सुरेश श्रीवास्तव, सुनील प्रकाश सिंह,विनय कुमार,चांद बाबू,गायत्री,ललिता,अमिता शर्मा, किरन तिवारी, रागिनी सिंह,दिव्या गोस्वामी, पिंकी जायसवाल,प्रीतू कुशवाहा समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें