गम्भीर बीमारी से हुई थी विवाहिता की मौत
ग्राम सभा रजौरा में आठ दिन पहले हुई विवाहिता सुनीता की संदिग्ध मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लीवर संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में शरीर पर चार चोटों के निशान भी पाए गए हैं। मृतका के भाई ने पति...
तारुन, संवाददाता। थाना क्षेत्र की ग्राम सभा रजौरा में आठ दिन पूर्व सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत लीवर इंस्फेक्शन होने की पुष्टि हुई है। हालांकि रिपोर्ट में शरीर में चार स्थानों पर चोटे भी पाई गई है। पीड़ित भाई ने एसएसपी से मिलकर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है। बीते 15 नवम्बर को गांव निवासी इंद्रजीत निषाद की पत्नी सुनीता की मौत हो गई थी। मृतका के भाई अनिल कुमार निषाद ने पति पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दूसरे दिन दिया था। हालांकि पुलिस ने घटना के समय ही पति को हिरासत में ले लिया था। अनिल का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज किये बगैर ही आरोपी पति को छोड़ दिया। मुकदमा दर्ज कराने की गुहार एसएसपी से मिलकर लगाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बड़ी आंत में खराबी के साथ लीवर इंफेक्शन के साथ गम्भीर बीमारी बताई गई है। हालांकि मृतका के शरीर पर चार चोटों के निशान का खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।