संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव
Ayodhya News - अयोध्या के निमड़ी गांव में एक व्यक्ति शिवचंद्र मिश्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। वह अपने दोस्त सुनील मिश्रा के घर आए थे। सुबह जब सुनील की मां जागी, तो शव छप्पर से लटका हुआ मिला।...

अयोध्या,संवाददाता। थाना क्षेत्र इनायत नगर की ग्राम पंचायत निमड़ी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के धकई जोत निवासी शिवचंद्र मिश्रा (38) का शव मिल्कीपुर के निमड़ी पूरे पाटन गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शिवचंद्र अपने दोस्त सुनील मिश्रा के घर नौ मई को घूमने आए थे। ग्रामीणों के अनुसार शिवचंद्र शाम को मिल्कीपुर तक अपने घर गोंडा जाने के लिए निकले थे। लेकिन बाद में वह सुनील के घर वापस लौट आए। सुनील के घर पर उनकी पत्नी, मां और अन्य परिजन मौजूद थे। खाना खाने के बाद सभी सो गए।
सुबह जब सुनील की मां जगी तो शिवचंद्र का शव छप्पर के बड़ेर से साड़ी के सहारे लटका मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार अनुसार, सुनील और शिवचंद्र पिछले 10-15 सालों से सूरत में एक ही जगह काम करते थे। दोनों की गहरी दोस्ती थी और एक-दूसरे के घर आना-जाना था। थाना इनायतनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।