दिगंबर अखाड़ा में साधु का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला
Ayodhya News - अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा में एक वृद्ध साधु का संदिग्ध स्थिति में शव मिला है। साधु अखिलेश दास, जो तीन दशकों से मंदिर में रह रहे थे, का शव उनके कमरे में मिला। दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया, सिर पर चोट के...
अयोध्या, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के चर्चित दिगंबर अखाड़ा में एक वृद्ध साधु का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया है, सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस गिरने से मौत होने की आशंका व्यक्त की है। शव को पोस्टमार्टम में भेजने के साथ जांच शुरू कर दी गई है। व्यवस्थापक आशुतोष सिंह ने बताया तीन दशक से साधु अखिलेश दास (60) मंदिर में रह रहे थे । रोज की तरह वह बुधवार की रात को भी सबके साथ भोजन किए और कमरे में सोने चले गए। गुरुवार की सुबह काफी देर तक उनके न निकलने पर दरवाजे को खटखटाया गया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। शक होने पर पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर कोतवाल मनोज कुमार शर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और दरवाजे को तोड़कर खोला तो वे मृत जमीन पर पड़े थे। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतक का वजन 100 किलो के करीब था। हो सकता है रात में गिरने से हेड इंजरी हो जाने से मौत हो गई हो क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।