Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsSuspicious Death of 20-Year-Old Girl in Milkipur Investigation Underway

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का घर में लटका मिला शव पुलिस जांच में जुटी

Ayodhya News - मिल्कीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवती प्रिया का शव उसके घर में लटका हुआ मिला। घटना तब घटी जब परिवार के सदस्य खेत पर गए थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और प्रारंभिक रूप से यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 10 Jan 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on

मिल्कीपुर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का घर के अन्दर लटका हुआ शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। खण्डासा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर पूरे पाण्डेय गांव निवासी बालादीन धोबी की बेटी प्रिया (20) घर के अंदर एक सहारे से शव लटकता परिजनों को मिला, घटना उस वक्त की बताई जा रही है जब परिवार के सदस्य खेत खलियान की ओर गए थे,वापस लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई।

पूरे मामले की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना खण्डासा संदीप कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन अभी तक कारणों का पता नहीं लग सका है, और ना ही कोई तहरीर अभी मिली है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि बालादीन की छह बेटियां और एक बेटा है। पांच बेटियों और बेटे की शादी हो गई है छोटी बेटी प्रिया बीए में पढ़ रही थी। किस बात को लेकर उसने यह कदम उठा लिया कुछ समझ में नही आ रहा है, घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें