Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याSpiritual Teachings by Acharya Radhesh Shastri at Bhagwat Katha in Bikapur

रामकथा सागर तो कृष्ण कथा जीवों का आकर्षण : राधेश शास्त्री

बीकापुर के सरायसागर जोतिया गांव में चल रही भागवत कथा में आचार्य राधेश शास्त्री ने श्री राम, वशिष्ठ, दशरथ, कौशल्या, सीता, भरत और रावण के अद्वितीय गुणों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 23 Nov 2024 11:51 PM
share Share

बीकापुर। सरायसागर जोतिया गांव में चल रही चतुर्थ दिवस की भागवत कथा में आचार्य राधेश शास्त्री ने बताया कि श्री राम जैसा कोई पुत्र नहीं हुआ, वशिष्ठ जैसा कोई गुरु नहीं हुआ, दशरथ जैसा कोई पिता नहीं हुआ, कौशल्या जैसी कोई माता नहीं हुई, श्रीराम जैसा कोई पति नहीं हुआ, सीता जैसी कोई पत्नी नहीं हुई, भरत जैसा कोई भाई नहीं हुआ, और रावण जैसा कोई शत्रु नहीं हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रपाल तिवारी सहित दीनानाथ पाडेय, राम जियावन मिश्रा, वीरेन्द्र तिवारी, गुड्डू पांडेय, रामनारायण तिवारी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, दिलीप तिवारी आदि गणमान्य ने राधेश शास्त्री को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें