अक्षय कुमार वध और लंका दहन का हुआ दृश्यांकन
जाना बाजार की रामलीला में रविवार को क्षेत्रीय कलाकारों ने अक्षय कुमार वध और लंका दहन का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शक रावण और सीता के संवाद से मंत्रमुग्ध रहे। हनुमान द्वारा राम कहानी का गायन सुनकर कई...
जाना बाजार, संवाददाता। जाना बाजार की रामलीला में रविवार को देर शाम हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा अक्षय कुमार वध तथा लंका दहन का दृश्य देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। विकास खंड तारुन के जाना बाजार रामलीला मैदान में सन 1945 से अनवरत मैदान में खुले आसमान के नीचे खेली जा रही रामलीला में अशोक वाटिका में बैठी सीता से रावण बने श्रीकांत का संवाद देखकर दर्शक स्तब्ध रहे तो वहीं अशोक वाटिका में पेड़ पर बैठे हनुमान द्वारा राम कहानी का गायन सुनकर मौजूद श्रोता अपने अश्रु भी ना रोक पाए। हनुमान बने कन्हैया लाल और अक्षय कुमार बने विकास प्रजापति का युद्ध देख दर्शकों ने ताली भी पीटी। अक्षय कुमार वध के उपरांत इंद्रजीत बने अभय सिंह ने लंकाधिराज रावण से आज्ञा लेकर हनुमान को बंधक बनाकर पूंछ में आग लगाते देख मौके पर मौजूद दर्शक महिलाओं के आंखों में आशू आ गये । लगभग 30 फीट ऊंचे बने लंका को कन्हैया लाल बने हनुमान ने 2 मिनट में ही जलकर राख कर दिया। रामलीला के डायरेक्टर मालिक राम वर्मा, उप प्रबंधक सुभाष तिवारी, अध्यक्ष राम शंकर सोनी सहित ने बताया कि सोमवार को खुले मैदान में अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति का दृश्य दिखाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।