हार के डर से भाजपा ने उपचुनाव टालने की साजिश रची: अवधेश
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने मिल्कीपुर में उपचुनाव टालने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की हार का आभास हो चुका था, जिससे वे कोर्ट में किसी वकील को खड़ा...
अयोध्या, संवाददता। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में हार के डार से भाजपा सरकार ने उपचुनाव टालने की साजिश रची। उन्होंने भाजपा की ओर से हाईकोर्ट में वकील खड़ा करने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को हार का आभास हो गया था। लोकसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा दोबारा हारकर मुंह न दिखा पाती। इसलिए हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब भाजपा की फजीहत होने पर रिट वापसी के लिए कोर्ट गए, लेकिन कोर्ट ने 2022 के विधानसभा चुनाव में रहे प्रत्याशियों को 15 दिन बाद सुनवाई के लिए नोटिस जारी करने के साथ सप्ताह भर में सरकारी गजट का आदेश दिया है।
यह बातें सपा सांसद प्रसाद ने रविवार को सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने याचिकाकर्ता पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की ओर से 22 अप्रैल 2022 को दाखिल याचिका पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा आरोप पूरी तरह झूठ है। हमने कोई वकील नहीं खड़ा किया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद 12 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। 13 जून को विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और मिल्कीपुर सीट रिक्त होने का प्रदेश के चुनाव आयोग को सूचित कर दिया, लेकिन प्रदेश की सभी 10 सीटों के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव कराने के लिए तिथि की घोषणा नहीं की गई। इस दौरान जिला महासचिव बख्तियार खान, ओपी पासवान, रामजी पाल, अमित प्रसाद, प्रधान सुनील यादव, सतीश यादव, शशांक शुक्ल व अन्य मौजूद रहे।
अवधेश प्रसाद की आपत्ति का सबूत है: गोरख नाथ
उधर मिल्कीपुर से पूर्व विधायक व भाजपा नेता ने गोरखनाथ ने कहा है कि अवधेश प्रसाद सच कह रहे हैं या मै इसका सबूत कोई भी कोर्ट से ले सकता है। कोर्ट से अवधेश प्रसाद के वकालत नामे की कापी किसी को भी मिल सकती है। उन्होंने उसी दिन मामले में वकीलों की पूरी फौज खड़ी करके मेरी याचिका वापस लेने की अपील पर आपत्ति लगाकर चुनाव प्रक्रिया को टालने का काम किया है। अब मीडिया में गलत बयान बाजी करके जनता का गुमराह कर रहे हैं।
------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।