खतौनी में नाम संशोधन के लिए किसान ने लगाया भटकने का आरोप
Ayodhya News - सोहावल में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 168 शिकायतें आईं, जिनमें से 8 का निस्तारण किया गया। किसानों ने खतौनी में नाम संशोधन और ग्राम विकास में भ्रष्टाचार की शिकायत की। एसडीएम ने सभी शिकायतों के...
सोहावल संवाददाता। मुख्य राजस्व अधिकारी एसके त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोहावल सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान 168 शिकायतें आई। जिसमें 8 शिकायतों का निस्तारण हुआ। मौके पर पंडितपुर निवासी किसान पांचू ने दो वर्षो से खतौनी में नाम संशोधन को लेकर लगातार प्रार्थना पत्र देने की शिकायत किया। आश्मा निशा ने शिकायत करते हुए बताया कि मोइयाकपूरपुर ग्रामसभा में विगत दो वर्षो में लगभग 50 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए आए हैं। लेकिन ग्राम प्रधान मीनाक्षी मौर्या व सेक्रेटरी अतुल सिंह की भ्रष्टाचार पूर्ण कार्यशैली से ग्राम पंचायत का विकास कार्य नहीं हो रहा है। किसान यूनियन के नेता फरीद अहमद ने शिकायत किया कि लगभग एक करोड़ 67 लाख की लागत से दशक भर पहले तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी आज तक निष्प्रयोज्य साबित हो रही है। एक बूंद पानी टंकी से नहीं निकला है। जिसके लिए दर्जनों शिकायत हो चुकी है।
एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी ने बताया कि तहसील समाधान दिवस में आई समस्त शिकायतों के निस्तारण के लिए मातहत अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार सुमित सिंह, थाना प्रभारी पंकज सिंह, एसडीओ विद्युत मनोज यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रविता राव, पूर्ति निरीक्षक पूजा सिंह, एडीओ कृषि रंजीत त्रिपाठी मौजूद रहे।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।