प्रशिक्षणार्थियों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
Ayodhya News - सोहावल के पूरे कीरत कांटा बाजार स्थित एक निजी कालेज में कौशल विकास योजना के अंतर्गत लगभग सौ छात्र-छात्राओं का दीक्षांत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर कुमार मिश्र ने योजना की...
सोहावल संवाददाता। तहसील सोहावल क्षेत्र अंतर्गत पूरे कीरत कांटा बाजार स्थित एक निजी कालेज में कौशल विकास योजना से जुड़े लगभग सौ छात्र छात्राओं का दीक्षांत और सम्मान समारोह संपन्न हुआ। प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को समारोह में सम्मान प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहावल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्र ने कहा कि कौशल विकास योजना युवा पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। मंगलवार को आयोजित इस समारोह को योजना से जुड़े केंद्र प्रबंधक मिथिलेश सिंह, सह प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने भी संबोधित किया। मौजूद लोगो में चांदनी, सपना पाण्डेय, शंकर जीत शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।