तीन दिवसीय श्रीराम विवाह महोत्सव का हुआ शुभारंभ
Ayodhya News - गोसाईगंज के शेरवा घाट ग्राम सभा में तीन दिवसीय श्री राम विवाह महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन महाराजा प्रताप भानु से राम जी के जन्म तक का मंचन किया गया। राम सुमेर यादव ने बताया कि यह महोत्सव लगभग 100...
गोसाईगंज। क्षेत्र के शेरवा घाट ग्राम सभा में तीन दिवसीय श्री राम विवाह महोत्सव का शुभारंभ हुआ । प्रथम रात्रि महाराजा प्रताप भानु से लेकर राम जी के जन्म तक के शीर्षक का मंचन किया गया। राम सुमेर यादव ने राम विवाह महोत्सव के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यहां का राम विवाह लगभग 100 वर्ष पूर्व से हो रहा है ।समय-समय पर इसके स्वरूप बदलते रहे हैं। मौके पर उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार विमल ने कहा कि कोई भी सामाजिक कार्य हो बाधा आती है। परंतु प्रभु कृपा से सभी कार्य संपन्न अवश्य होता है। इस अवसर पर जनमेजय सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, अंजनी सिंह, मुलायम सिंह यादव ,अमर सिंह , बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव, डॉ. बबलू सिंह, कमलेश सिंह, अमित सिंह, रमाकांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
-----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।