सरकारी जमीन को जल्द करवाया जाएगा अतिक्रमण मुक्त
Ayodhya News - सोहावल के नवागत एसडीएम अभिषेक सिंह ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने भू माफियाओं और अवैध मिट्टी खनन की शिकायतों का जिक्र किया। तहसील प्रशासन...
सोहावल संवाददाता। नवागत एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह का कहना है कि तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को जल्द चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण करने तथा अवैध मिट्टी खनन करने की शिकायत मिल रही है। खनन एवं भू माफियाओ को सचेत करते हुए एसडीएम सोहावल ने कहा कि शीघ्र ही तहसील प्रशासन द्वारा एक टीम गठित कर चिन्हित की गई सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम मिट्टी की परमिट बनवाकर दर्जनों ट्राली मिट्टी का खनन करने की सूचनाए मिल रही है। जिस पर तहसीलदार सुमित कुमार सिंह ने कहा कि एक निश्चित समय सीमा तक ही जरूरतमंदों की परमिट जारी की जाएगी। इस दौरान एसडीएम ने गौशाला एव पशु आश्रय केंद्र में पल रहे आवारा जानवरो की देख रेख में कोताही बरतने वाले संचालको को आगाह करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जांच कर ठंड से बचाव के लिए काऊ कोट व प्रर्याप्त मात्रा में चारा की उपलब्धता की जानकारी के लिए प्रति सप्ताह स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। लापरवाह संचालको के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।