ब्लॉक संसाधन केंद्र बीकापुर में आयोजित हुई स्काउट गाइड कार्यशाला
बीकापुर में एक दिवसीय स्काउट गाइड कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें परिषदीय स्कूलों के प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला गया और सफल...
बीकापुर, संवाददाता। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बीकापुर में एक दिवसीय स्काउट गाइड कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यशाला में ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के स्काउट गाइड प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया तथा स्काउट गाइड ट्रेनर द्वारा स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक क्षेत्र स्काउट गाइड तृतीय सोपान के प्रशिक्षण प्राप्त स्काउट गाइड शिक्षक एवं छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। स्काउट गाइड कार्यालय में जिला स्काउट गाइड प्रशिक्षक अनूप मल्होत्रा, ब्लॉक स्काउट गाइड प्रशिक्षक गिरीश चंद्र, स्काउट गाइड कैप्टन बीकापुर डिंपल साहू, जिला स्काउट गाइड कैप्टन निधि महिंद्रा, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, विद्या यादव, अशोक सोनी सहित बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के अन्य स्काउट गाइड शिक्षक शिक्षिका शामिल रहे। इस मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्काउट गाइड से अनुशासन के साथ व्यक्ति के व्यक्तित्व और शरीर का विकास होता है। और शरीर निरोगित रहने के साथ स्काउट गाइड से अन्य कई तरह के लाभ होते हैं। बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही स्काउट गाइड के प्रति रुचि पैदा किया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।